ChotA IdeA ChotA IdeA
छोटा आईडिया भाग - 1 लिंक
https://rajivmishra1902.blogspot.com/2021/12/chota-idea-1-by-rajiv-mishra.html
ChotA IdeA Part - 1 LINK
https://rajivmishra1902.blogspot.com/2021/12/chota-idea-1-by-rajiv-mishra.html
ChotA IdeA ChotA IdeA
निवेदन :-
लेख में सॉफ्टवेयर के कारण कोई शब्द या व्याकरण सम्बंधित त्रुटि हो सकती है, इसका अर्थ, व्यर्थ में ना निकालें
नमस्कार दोस्तों,
पिछले भाग में हम कुणाल और आदित्य के बारे में चर्चा कर रहे थे .. अब आगे
यह बड़ी साधारण बात थी कि 3 महीने बाद जब हम सभी परिवार के सदस्यों ने कुणाल और आदित्य की क्लास की चर्चा की तो मैंने उन्हें बताया की कुणाल की अब तक की फीस कुल 100 X 3 =300 रूपये + 1500 X 3 = 4500 रूपये किराया लग चुका है ( 50 रु प्रति दिन के अनुसार ) और आदित्य की कुल फीस 2400/- घर के पास होने के कारण कोई किराया नहीं है
पर मेरी बात काम ही लोगो को समझ आती है
Life changing Rules
RULE NO :- 1
किसी भी कार्य में लगने वाला खर्च उस कार्य की कीमत में हमेशा ही जुड़ना चाहिए तभी उसकी वास्तविक कीमत का पता चलता है।
जैसे कुणाल की फीस + उनका आने जाने का किराया
100 + 1500 = 1600 Total Monthly Expense
आदित्य की फीस + किराया
800 + 0 = 800 Total Monthly Expense
तो आज का छोटा आईडिया है-----
कार्यस्थल हमेशा घर के पास ढूंढे।
Life changing Rules
RULE NO :- 2
Convert your contacts into your Business
उपरोक्त लाभों के अलावा भी अन्य लाभ है जो आपको जरूर पता होने चाहिए
अब क्योंकि जब मेरा इंस्टिट्यूट पास में है तो मेरे जितने भी जानकार है, दोस्त है, रिश्तेदार है, उनको और उनके परिवार के सदस्य मेरे संस्थान में कोर्स करने के लिए आते है और मुझे इससे बहुत लाभ मिलता है। Institute का प्रचार आसानी से होता है। एडमिशन आसानी से होता है और मुख्य बात उन्हे मुझ पर और मेरी सर्विस पर विश्वास होता है।
घर के पास कार्स्थल होने के अन्य लाभ आप मुझे कमेंट करके जरूर बताये।
ChotA IdeA है पर है Effective IdeA...
बताना मत भूलियेगा
(to be continued.....)
(आगे जारी है......)
ChotA IdeA अभी बाकी है मेरे दोस्त !!!!!
Thank you so much !!!
Pls Share this article with others.
BY: RAJIV MISHRA
अगले भाग में पढ़ें
LOW Investment
OR
NO Investment
Business Ideas
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें