ChotA IdeA ChotA IdeA
निवेदन :-
लेख में सॉफ्टवेयर के कारण कोई शब्द या व्याकरण सम्बंधित त्रुटि हो सकती है, इसका अर्थ, व्यर्थ में ना निकालें
नमस्कार दोस्तों,
बरसों से बहुत सारे सपने हम सब देखते है पर उन्हें पूरा नहीं कर पाते क्योंकि आपके सपने वास्तविकता में काफी बड़े होते है पर मैं हमेशा से ही छोटे - छोटे सपने देखता हूँ और जब भी मैं अपना एक छोटा सा सपना पूरा करता हूँ तो मुझे बहुत बड़ी ख़ुशी मिलती है।
आज से आप भी ऐसा ही करें।
पर आप मेरी बात क्यों मानेंगे ? मैं हूँ कौन ???? मैं क्या कर चुका हूँ, क्या मैं करता हूँ और मैं क्या करने वाला हूँ ??? इन बेकार सवालों में पड़ने से ज्यादा जरुरी है, आज का छोटा आईडिया शुरू करना ।
आज का छोटा आईडिया है :-
ChotA IdeA 1:-
पैसा कमा कर अमीर बनो
या फिर
पैसा बचा कर अमीर बनो
आप इसका मतलब कुछ अलग ना निकालें, पैसा बचाने से मेरा मतलब कंजूस बनना नहीं है, जैसा की मेरे एक मित्र ने समझ लिया। पिछले सप्ताह उनसे मिलने उनके घर पहुंचा तो उन्होंने बड़ी गर्मजोशी के साथ मेरा स्वागत किया। मैं अचंभित हुआ की आज क्या हो गया है जो मेरा बड़ा सम्मान किया जा रहा है...
अब जो उन्होंने मुझे बताया तो मैं किंकर्तव्यविमूढ़ हो गया, मतलब मैं हक्का बक्का रह गया और मेरा मुंह खुला का खुला रह गया ।
अगर आपको जानने में रूचि ना हो तो आप अगले भाग पर जा सकते है पर जान लेंगे तो आप भी उनके गणित ज्ञान से आश्चर्यचकित हो जाएंगे।
बोले मिश्रा जी आपकी सलाह मान कर मैंने हर महीने पैसा बचाना शुरू कर दिया है...... आपको जान कर हैरानी होगी की मैंने साल के बारह हजार की बचत शुरू कर दी है।
मेरा तो दिमाग ही चकरा गया कि मैंने ऐसी कौन सी सलाह दे डाली जिससे औरों का फायदा हो रहा है... मेरी तो आँखों में ख़ुशी के आँशु आ गए कि मेरा नाम भी रायचंदों में शामिल होने वाला है। मैंने प्यार से पूछा "अरे मेरे लाल - पीले - हरे - नीले दोस्त ऐसा कैसे" ??
हुआ ऐसा कि हमारे मित्र ने अपने साथ - साथ हमारी भी चाय को कर दिया बाय - बाय ......
बोले, एक चाय बराबर 10 /- रूपये !!! दिन के दो चाय = 20 /- और मित्रों को पिलानी पड़े तो दिन के 100 /- और ऐसा महीने में देखें तो अपनी चाय 20/- रु x 30 दिन + 400 /- मित्र मंडली की चाय मतलब कुल 1000 /- प्रति माह की बचत और साल के बारह हजार !!!
भई वाह !! ये तो कमाल हो गया !!
परन्तु मेरे मित्र थोड़ा सा भटक गए तो उन्हें सही सलाह की ओर ले चलते है.........
आपको क्या लगता है ? "क्या आसान है" ????पैसा कमाना या पैसा बचाना ?
वैसे तो दोनों ही जरुरी है पर पैसा बचाना, कमाने से ज्यादा आसान है। इस लेख में हम दोनों ही विषयों पर बात करेंगे।
पहले चर्चा बचत से शुरू करेंगे :-
मेरे परिवार में बच्चों की पढाई को लेकर बड़ी खींचतान चलती है। परिवार के अनुसार मेरे तर्कों के अनुसार परिवार का कोई भी बच्चा पढ़ने ही नहीं जा पायेगा। इसलिए मुझे इन फैसलों से बाहर ही रखा जाता है।
मेरे दो भतीजे है, कुणाल और आदितय। कुणाल कक्षा 12 एवं आदित्य कक्षा 10 में पढ़ते है। अप्रैल के माह में कुणाल को एक विषय राजनीति विज्ञान की कोचिंग की आवश्यकता हुई। उन्हें यमुना विहार के पास स्थित एक कोचिंग क्लास का एक पर्चा (pamphlet) मिला जिसमे कोचिंग फीस मात्र 100/- रु थी। परिवार के सभी सदस्यों ने क्लास के लिए हामी भरी और मैंने अपने स्वभाव स्वरूप मना किया। इसलिए नहीं की फीस काम है तो पढ़ाई अच्छी नहीं होगी। वास्तविकता कुछ और ही थी। अब आदित्य को दसवीं की कोचिंग घर के सामने एक विषय के लिए फीस 800/- रु बताई गई। सबने मना किया और मैंने उन्हें हाँ कर दिया। उन्हें भी यमुना विहार के पास जाने की सलाह दी पर इस बात को मैंने बिलकुल नकार दिया। तो अब तय हुआ क़ि कुणाल जाएंगे यमुना विहार 100 /- और आदित्य जाएंगे 800/- वाले कोचिंग में।
और ३ महीने बाद पुरे परिवार ने उनकी क्लास की चर्चा की .... comment करके बताएं कि किसका फैसला सही था और क्यों ?
(to be continued.....)
(आगे जारी है......)
ChotA IdeA अभी बाकी है मेरे दोस्त !!!!!
Thank you so much !!!
Pls Share this article with others.
BY: RAJIV MISHRA
Very nice Rajiv sir
जवाब देंहटाएंThank you for your comment..
हटाएंVery nice inovative idea Rajiv sir
जवाब देंहटाएंThank you so Much !!!
हटाएंSir pls aap apna email ya contact number bataye mujhe jewellery ka tdl banwana hai, please call me 8909759117
जवाब देंहटाएं