TEACHING TECHNIQUE: HOW TO DEAL WITH LATECOMERS IN CLASS. 1. कक्षा में अनुशाशन सम्बंदित समस्या कक्षा में देर से आने वाले छात्र को कैसे सुधारे । ज्यादातर शिक्षक अपना कीमती समय छोटी-छोटी अनुशाशन सम्बंदित समस्या में बर्बाद करते है जिसे वो आसानी से संभाल सकते है। शिक्षक गुस्सा होकर शिक्षक-छात्र दके व्यवहार को बिगाड़ देते है। अब छात्र को पढाई से कोई मतलब नहीं होता है और अपने गुस्से के कारण शिक्षक भी अच्छे तरीके से नहीं पढ़ा पाते है जिस कारण पूरी कक्षा का माहौल बिगड़ जाता है। आप अपनी कक्षा 5 मिनट से शुरू कर चुके है और एक छात्र कक्षा में देर से प्रवेश करता है , आप क्या करेंगे ? क्या आप कक्षा को रोक देंगे या उसे पूरी कक्षा के माहौल को बदलने देंगे ? आमतौर पर मैं जिस कक्षा में बैठता हूँ वंहा के शिक्षक देर से आने वाले छात्र को डाँटते है , या सजा देते है , या अपनी कक्षा से बाहर निकाल देते है । वह ऐसा इसलिए करते है ताकि छात्र अगली बार समय से कक्षा में पहुंचे पर वो होने वाली हानि को नहीं देख पाते है। जैसे क़ि: क्या आपको लगता है की डांटने के तुरं...
संदेश
मई, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं